नए साल की शुरुआत होने ही वाली है, जिसका सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. क्रिसमस से ही नए साल के स्वागत में लोग लग जाते हैं और अगर आप भी उनमें से हैं तो आपको केक के साथ नए साल का स्वागत करना चाहिए. मगर हर किसी को केक बनाना नहीं आता तो परेशान होने की बात नहीं है क्योंकि हम आपको वेनिला केक बनाने की रेसिपी बताएंगे ।
A new year is about to begin, whose celebrations have already begun. People start welcoming the new year from Christmas itself and if you are also among them then you should welcome the new year with cake. But not everyone knows how to make a cake, then there is nothing to worry because we will tell you the recipe for making vanilla cake.
#NewYear2023 #CakeRecipe